How To Use WhatsApp Without or Sim Card - Phone Number --बिना सिम कार्ड या नंबर के WhatsApp को केसे इस्तमाल करे
whatsapp sim card
इन दोनों मेथड के साथ बिना सिम कार्ड या नंबर के भी WhatsApp का उपयोग किया जा सकता है भारत में, व्हाट्सएप का उपयोग करने वालों की संख्या 200 मिलियन से अधिक है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज सिर्फ मैसेजिंग के लिए ही नहीं बल्कि वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाता है। WhatsApp का उपयोग करने के लिए बस एक नंबर की आवश्यकता होती है,
लेकिन बहुत से लोगों के पास अपना नंबर नहीं होता है या यहां तक कि अगर वे इसे दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना सिम कार्ड के और बिना किसी के साथ अपना नंबर शेयर किए बिना व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन स्टेप को फॉलो करे
TextNow ऐप की मदद से
इन स्टेप को फॉलो करे
TextNow ऐप की मदद से
TextNow |
इस ऐप में भारत के आलावा कही का भी एरिया कॉड दाल सकते है।जैसे के हमारे भारत में +91 होता हे ठीक वैसे ही आप अलग अलग कोड का इस्तमाल कर सकते है इतना करते ही आप को इस ऐप की तरफ से एक नंबर मिलेगा। free phone number अब अपने स्मार्टफोन में WhatsApp को डाउनलोड कर ले और ओपन करें। ओपन करने के बाद WhatsApp में आपको नंबर पूछेगा
इसमें TextNow से मिले नंबर आप सब्मिट करें। सब्मिट करने के बाद TextNow आपको OTP भेजेगा लेकिन OTP सब्मिट करते ही प्रोसेस फेल हो जाएगी। इसके बाद आपको click on call me पर क्लीक करे। क्लीक करते ही आपको ऐप की तरफ से एक call आएगा। call पर आपको OTP मिल जायेगा। call पर मिले OTP को आपको WhatsApp में डालें और सब्मिट कर दें। सब्मिट करते ही आप अपना नंबर दिये बगैर WhatsApp को इस्तमाल कर सकते है
Landline की मदद से